https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Sports: "गलती किसी और की, बदनामी मेरे नाम की: अमित मिश्रा का गुस्सा फूटा, पत्नी से हिंसा के मामले दी चेतावनी, बोले- अब कानूनी कार्रवाई करूंगा! "

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि एक बड़ा गलतफहमी का मामला है। हाल ही में एक घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी का नाम भी अमित मिश्रा ही है। लेकिन जिस व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है, वो टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा नहीं बल्कि यूपी के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा हैं। बावजूद इसके, मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें चलाई जा रही हैं, वो पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित मिश्रा की हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ा ऐतराज जताया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मीडिया में जो चल रहा है उससे मैं बेहद निराश हूं। मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है। खबर भले ही सटीक हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है- जो पूरी तरह से गलत है। असंबंधित कहानियों के लिए मेरी छवि का उपयोग तुरंत बंद किया जाना चाहिए, वरना मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"

यह मामला कानपुर के मीरपुर कैंट इलाके से जुड़ा है, जहां रहने वाले तेज गेंदबाज अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने केस दर्ज कराया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मिश्रा और उनके परिवार ने कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर गरिमा को प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति पर कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

विवाद में घिरे इस अमित मिश्रा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लॉयंस की टीमों का हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्हें मैदान में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। यूपी की टीम से खेलते हुए उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 102 विकेट अपने नाम किए।

लेकिन जब यह मामला मीडिया में आया तो कई लोगों ने इसे 42 साल के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा से जोड़ लिया, जो टीम इंडिया के लिए कई अहम मैच खेल चुके हैं और IPL में दिल्ली कैपिटल्स व अन्य टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इसी भ्रम में मीडिया हाउसों और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।

मामला तूल पकड़ता देख अमित मिश्रा (भारतीय स्पिनर) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने मीडिया से जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपील की है।

इस घटना से एक बार फिर यह सवाल खड़ा होता है कि नाम के आधार पर किसी की छवि से खिलवाड़ करना कहां तक सही है? अमित मिश्रा ने साफ किया कि अगर भविष्य में भी उनकी छवि का गलत इस्तेमाल हुआ तो वे कानूनी रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे।

यह मामला न केवल एक नाम की समानता से उपजे भ्रम का है, बल्कि यह प्रेस एथिक्स और सोशल मीडिया जिम्मेदारी की भी बड़ी परीक्षा है। अब देखना यह होगा कि मीडिया संस्थान अपनी गलती सुधारते हैं या अमित मिश्रा को सच में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *